कौशांबीः जिले में पशु चोर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से फिरोज नाम के पशु चोर के पैर में गोली लग गई. घायल चोर को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पशु चोर फिरोज करारी थाने का गैंगस्टर बताया जा रहा है. उसके ऊपर हत्या का प्रयास, मारपीट, एनडीपीएस पशु क्रूरता सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
चरवा थाना क्षेत्र के गुगवा की बाग में कुछ बदमाश छिपे होने की सूचना पुलिस को शुक्रवार रात लगभग 2 बजे मिली. मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम गुगवा के बाग पहुंची तो वहां कुछ संदिग्ध लोग मिले. पुलिस ने उनकी घेराबंदी करते हुए पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश फायरिंग करने लगे.
इस पर चरवा पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. घायल बदमाश के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा व तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए. उसको पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम फिरोज (35 वर्ष) निवासी तुरतीपुर बताया. बकौल पुलिस उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह पशु चोरी का काम करता है. बृहस्पतिवार की रात भी उसने और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर उस वक्त फायरिंग की थी, जब वे लोग गाड़ी से पशु चोरी कर भाग रहे थे. पुलिस ने चरवा थाने के काजू गांव के पास उन्हें रोकने का प्रयास किया था. फिरोज़ करारी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.