कौशांबी: जनपद के कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां फतेहपुर बॉर्डर पर तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 35 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए कौशांबी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसमें 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इन घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
बस में सवार तीर्थ यात्री महेंद्र कुमार ने बताया कि कानपुर के लाल बंगले से एक बस में लगभग 65 लोग सवार होकर कड़ा धाम स्थित शीतला माता मंदिर के दर्शन के लिए आ रहे थे. बस जैसे ही कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर जीता फतेहपुर बॉर्डर के पास पहुंची. इसी दौरान एक साइकिल सवार रजनीश (55) को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खाई में पलट गई. इस हादसे में साइकिल सवार सहित लगभग 35 तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में 5 तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.