उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शीतला धाम दर्शन के लिए कानपुर से आ रहे तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, 35 लोग घायल - बस पलटने से 35 तीर्थ यात्री घायल

कौशांबी में शीतला माता मंदिर के दर्शन के लिए आ रहे तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में 35 लोग घायल हो गये. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया है.

http://10.10.50.75//uttar-pradesh/23-July-2023/up-kau-01-busfullofdevoteesoverturned-visbyte-up10039_23072023150126_2307f_1690104686_929.mp4
http://10.10.50.75//uttar-pradesh/23-July-2023/up-kau-01-busfullofdevoteesoverturned-visbyte-up10039_23072023150126_2307f_1690104686_929.mp4

By

Published : Jul 23, 2023, 4:35 PM IST

कौशांबी: जनपद के कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां फतेहपुर बॉर्डर पर तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 35 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए कौशांबी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसमें 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इन घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं.

बस में सवार तीर्थ यात्री महेंद्र कुमार ने बताया कि कानपुर के लाल बंगले से एक बस में लगभग 65 लोग सवार होकर कड़ा धाम स्थित शीतला माता मंदिर के दर्शन के लिए आ रहे थे. बस जैसे ही कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर जीता फतेहपुर बॉर्डर के पास पहुंची. इसी दौरान एक साइकिल सवार रजनीश (55) को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खाई में पलट गई. इस हादसे में साइकिल सवार सहित लगभग 35 तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में 5 तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि तीर्थ यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में 35 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सभी का जिला अस्पतला में इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही घायलों का अस्पताल में खाने पीने की व्यवस्था कर दी गई है.


यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में बाइक को टक्कर मार सड़क किनारे पलटी बस, 23 लोग घायल
यह भी पढ़ें-नशेड़ी पिता ने ढाई महीने के मासूम को उठाकर चारपाई पर पटका, मौके पर ही मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details