कौशांबी: जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात एक ई-रिक्शा चालक पर बम और गोलियों से हमला बोल दिया गया. इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस हमले में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए कौशांबी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी सूरज पाल प्रयागराज में रहकर ई-रिक्शा चलाता है. गुरुवार की रात लगभग 11 बजे वह अपने गांव जा रहा था. नसीरपुर गांव पहुंचते ही ई-रिक्शा चालक पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने बम से हमला बोल दिया. इसके बाद फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. तेज धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल सूरज को इलाज के लिए कौशांबी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पीड़ित सूरज ने पुलिस को बताया कि 3 हमलावरों में से एक उसके गांव का रहने वाला विजय है. इसके अलावा उसने दो बदमाशों को नहीं पहचान सका. पीड़ित ने हमले की वजह बताने से इनकार कर दिया. हालांकि बमबाजी से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.