कौशांबी: जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से से रुपये के अलावा, तमंचा और देसी बम भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. मामला कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के लेहदरी जंगल का है.
बताया जा रहा है कि काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि लेहदरी के जंगल में कई जनपदों के जुआरी अपनी लग्जरी गाड़ियों से आते हैं और यगां जुए की फड़ सजती है. इस सूचना पर पुलिस ने मुखबिरों का जाल फैलाया. सोमवार की शाम मुखबिर खास ने कड़ा धाम पुलिस को सूचना दी कि जंगल में कई जुआरी इकट्ठा है और जुआ खेला जा रहा है. इस सूचना पर कड़ा धाम पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जुआरियों की घेरा बंदी कर पकड़ने का प्रयास किया.
पुलिस से अपने आपको घिरा देखते हुए जुआरी फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने खुद को बचाते हुए 4 जुआरियों को पकड़ लिया. जबकि बाकी जुआरी मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार जुआरियों के पास से 3 देशी बम, एक अवैध तमंचा, 4 जिंदा कारतूस, एक खोखा और रुपए बरामद हुए हैं. गिरफ्तार जुआरियों ने अपना नाम बृजभूषण तिवारी, उमराज, शोएब और मोबिन अहमद बताया. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के पास मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया. जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया.