कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में शनिवार को रेलवे ओवरब्रिज में दरार पड़ गई. बता दें कि एक साल पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसका उद्घाटन किया था. ओवरब्रिज में दरार आने से भ्रष्टाचार मुक्त योगी सरकार के ठेकेदारों और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उंगली उठने लगी है. वहीं, पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम (PWD and Bridge Corporation Department) विभाग एक-दूसरे को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं.
मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के सयारा स्थित महाराजा बिजली पासी रेलवे ओवरब्रिज का है. जहां, शनिवार को खंभा नंबर 17 और 18 के ऊपर ब्रिज में दरार आ गई है. ओवरब्रिज के नीचे सो रहे रामबाबू ने बताया कि एक ट्रक खराब हो गया था. चालक ने जैसे ही ट्रक का जैक लगाया, वैसे ही गिट्टी नीचे गिरने लगी. जब ओवरब्रिज की जांच की गई तो पता चला कि ओवरब्रिज में दरार पड़ गई है. इस मामले में सेतु निगम के अधिकारी अपना पल्ला झाड़कर PWD विभाग पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. वहीं, PWD के अधिकारी सेतु निगम को जिम्मेदार बता रहे हैं.