उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौ सेवा आयोग सदस्य पहुंचे कौशाम्बी, निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

यूपी के कौशाम्बी पहुंचे गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने गौशालाओं का निरीक्षण किया. जहां गोवंशों के रखरखाव के बारे में दिशा निर्देश देने के साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की.

गौ सेवा आयोग सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

By

Published : Sep 1, 2019, 12:13 PM IST

कौशाम्बी: यूपी के गौ सेवा आयोग सदस्य कृष्ण कुमार सिंह शनिवार को जिले में गौशालाओं का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले कादीराबाद गौशाला पहुंच गोवंशों के रखरखाव और चारा पानी आदि व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही कादिराबाद में बनी गौशाला में पानी भरने से हो रही समस्याओं को जल्द सही कराने के निर्देश दिए.

जानकारी देते गौ सेवा आयोग के सदस्य.
बैठक कर जाना गौशालाओं का हाल-
गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि गोवंश के रखरखाव में किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यदि गोशालाओं में गोवंश की मौत हुई तो इसके लिए दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
गौशालाओं का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने जिले भर की गौशालाओं का हाल जाना. बैठक में उन्होंने कृषि विभाग को अन्य अस्थाई गौशालाओं में चरही बैरिकेडिंग और जिला पंचायती राज अधिकारी को पानी और बिजली का प्रबंध कराने के निर्देश दिए.
समस्या से निजात का दिलाया भरोसा-
कृष्ण कुमार सिंह ने अधिकारियों से गोवंशों की देखभाल में हो रही समस्याओं के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने उन्हें बताया कि गौशाला में रखे गए केयर टेकर के भुगतान में उन्हें सबसे ज्यादा समस्या आ रही है. इस पर आयोग के सदस्य ने मनरेगा के तहत केयरटेकर का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही बताया कि एक अनुबंध के तहत सरकार केयर टेकर की भर्ती करने की तैयारी में है, जिसके बाद इस समस्या से निजात मिल जाएगी.

इसे भी पढे़ें- मोहन भागवत से मुलाकात के बाद अरशद मदनी ने कहा- संघ और जमीयत को साथ मिलकर करना होगा काम

मैं कौशांबी जिले में बनी गौशालाओं का निरीक्षण करने आया हूं. यहां पर हमारी दो वृहद गोशालाएं हैं, जिसमें एक बनकर तैयार हो गई है. इस गौशाला में 350 गोवंश संरक्षित किये गए हैं. यहां पर गोवंशों को चारा पानी, चूनी-चोकर की उचित व्यवस्था की गई है. दूसरी गौशाला भी सितंबर में बनकर तैयार हो जाएगी. जिले में कुल 37 अस्थाई गौशाला बनाई गई है.
-कृष्ण कुमार सिंह, सदस्य, गौ सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details