कौशांबी: जिले की जनपद एवं सत्र न्यायालय ने हत्या के एक मामले में चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने चारों दोषियों पर दस- दस हजार रुपये के अर्थदंड भी लगाया है. न्यायालय के इस फैसले पर पीड़ित परिवार ने खुशी जाहिर की है.
अभियोजन पक्ष के अनुसार, उमरावा गांव के पवन कुमार यादव ने 16 अगस्त 2020 को थाना महेवा घाट में शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उसके पिता बली यादव खेतों की रखवाली कर रहे थे. तभी, गांव के ही रहने वाले कल्लू पासी के जानवर उनके खेतों में चल गया और खेतों को उजाड़ना शुरू कर दिया. जिस पर उनके पिता ने कल्लू से जानवर हांकने के लिए कहा तो वह लड़ाई करने लगा. इसके बाद कल्लू ने अपने साथी दुर्गा पासी और बेटे चंद्र प्रकाश उर्फ डब्बू पासी और गोरेलाल के साथ मिलकर उसके पिता की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी.
इसे भी पढ़े-दुष्कर्म के दोषी भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत