उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आकर दंपत्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - कौशांबी में दंपत्ति की मौत

कौशांबी जिले में करंट की चपेट में आने से दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
मंझनपुर थाना क्षेत्र

By

Published : Jul 5, 2022, 4:54 PM IST

कौशांबीः जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में करंट लगने से दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, मंझनपुर थाना क्षेत्र के सैबसा गांव में रहने वाले कमल सिंह पटेल (38) खेती-किसानी करते थे. मंगलवार सुबह कमल सिंह मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए बोर्ड में पलक लगा रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए. कमल सिंह को करंट की चपेट में आता देख उनकी पत्नी शोभा देवी (35) उन्हें बचाने के लिए पहुंची. इस दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गईं.

मां और पिता को करंट की चपेट में आता देख दोनों बच्चों ने शोर मचाया. बच्चों का शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और लाइट काट कर दोनों को छुड़ाया. परिजन उन्हें इलाज के लिए ले जाते, इससे पहले ही दोनों की मौत हो गई. मामले की जानकारी मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ेंः कुशीनगर में करंट लगने से मछुआरे की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सैबसा गांव में करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई है. दोनों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details