उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जागा प्रशासन, कराया सैनिटाइजेशन

यूपी के कौशाम्बी में एक कोराना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से प्रशासन की नींद खुली. इसके बाद प्रशासन ने हर जगह अस्पताल और अन्य पब्लिक प्लेस का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.

By

Published : Apr 7, 2020, 11:45 PM IST

कोरोना का पॉजिटिव का मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने कराया सैनिटाइजेशन.
कोरोना का पॉजिटिव का मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने कराया सैनिटाइजेशन.

कौशाम्बी:जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हरकत में आए नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व अधिकारियों ने एक विशेष अभियान चलाकर अस्पताल और अन्य पब्लिक प्लेस का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. जिससे लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के मुताबिक जगह-जगह पर विशेष अभियान के तहत सैनिटाइजिंग कराया जा रहा है, जिससे लोगों को संक्रमण से बचाया जा रहा है.

कोरोना का पॉजिटिव का मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने कराया सैनिटाइजेशन.

जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसके बाद आधा दर्जन संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया तथा इन सभी के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए. संदिग्ध मरीजों को संख्या में इजाफा देख हरकत में आये मंझनपुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार ने मंगलवार को सफाई कर्मचारियों के साथ पहुंच कर गली और मोहल्लों को सौनिटाइज कराया. गलियों में सैनिटाइजेशन का काम होने के बाद कर्मचारियों ने थाने परिषद को भी सैनीटाइज किया. कोरोना वायरस के एक पॉजिटिव और आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध मरीजों को संख्या मिलने से जिला प्रशासन से हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन अब जरूरी समान की दुकानों को भी तीन बजे के बाद बन्द करने के निर्देश दिया है.

कोरोना का पॉजिटिव का मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने कराया सैनिटाइजेशन.

इसे भी पढें-कोरोना से जंग को तैयार कौशाम्बी, पब्लिक प्लेस को किया गया सेनिटाइज

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार के मुताबिक गलियों और मोहल्लों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. टैंकर में मशीन लगाकर काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details