उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बीः एक और प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट मिली कोरोना पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 4 - श्रमिक में कोरोना की पुष्टि

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में मुंबई से आए एक और प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने युवक के गांव को सील कर दिया.

coronavirus.
प्रवासी मजदूर में कोरोना की पुष्टि.

By

Published : May 16, 2020, 7:16 AM IST

कौशाम्बीः जिले में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. तीन कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एक और प्रवासी मजदूर की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. चौथे मजदूर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने गांव को सील करा दिया है. साथ ही प्रशासन संक्रमित मजदूर के संपर्क में आए लोगों की शिनाख्त कर रहा है.

क्वॉरंटाइन किए गए प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव
जिले में मुंबई से आए प्रवासी मजदूरों को स्कूल में 14 दिन के लिए क्वॉरंटाइन किया गया था. क्वॉरंटाइन पीरियड के दौरान एक और प्रवासी मजदूर की हालत बिगड़ी और उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से युवक का सैंपल प्रयागराज जांच के लिए भेजा गया.

युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला प्रशासन ने युवक के गांव व उसके आसपास के 3 किलोमीटर एरिया को सील करा दिया. साथ ही प्रशासन युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है.

वहीं प्रशासन ने और लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. मुम्बई से आए चार युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रवासी मजदूरों में भी हड़कम्प मच गया है. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है. इनमें से 2 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 4 मरीजों का इलाज प्रयागराज में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details