कौशाम्बीः जिले में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. तीन कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एक और प्रवासी मजदूर की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. चौथे मजदूर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने गांव को सील करा दिया है. साथ ही प्रशासन संक्रमित मजदूर के संपर्क में आए लोगों की शिनाख्त कर रहा है.
क्वॉरंटाइन किए गए प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव
जिले में मुंबई से आए प्रवासी मजदूरों को स्कूल में 14 दिन के लिए क्वॉरंटाइन किया गया था. क्वॉरंटाइन पीरियड के दौरान एक और प्रवासी मजदूर की हालत बिगड़ी और उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से युवक का सैंपल प्रयागराज जांच के लिए भेजा गया.