उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: पानी भरने के विवाद में चली गोली, एक पक्ष के 4 लोग घायल - Complaint letter

सोमवार सुबह पानी भरने के चलते दो पड़ोसियों में विवाद हो गया. इस दौरान विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे भी चल गए. वहीं एक पक्ष ने अवैध तमंचे से फायर कर दिया, जिससे कई घायल हो गए.

पानी भरने को लेकर हुआ विवाद.

By

Published : Apr 15, 2019, 10:07 PM IST


कौशांबी: सोमवार की सुबह पानी भरने के विवाद में दो पड़ोसी पक्ष आमने-सामने आ गए. पहले दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और फिर एक पक्ष की तरफ से किसी ने अपने अवैध तमंचे से फायर कर दिया. वहीं इस घटना में गोली लगने से एक महिला सहित चार लोग घायल हुए हैं. मामले की सूचना पर पहुंची सैनी कोतवाली पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा है.

पानी भरने को लेकर हुआ विवाद.
  • जिला अस्पताल के डाक्टरों ने महिला और एक वृद्ध को हालत नाजुक होने पर प्रयागराज के स्वरुप रानी अस्पताल रेफर कर दिया है.
  • पुलिस अब मामले में शिकायती पत्र मिलने का इंतजार कर रही है.
  • पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर मिलते ही पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई करेगी.
  • घायल लाल चंद्र के मुताबिक हमारा पड़ोसी परमेश से पहले से विवाद था, आज पानी भरने पर परमेश के पक्ष के लोगों ने उनके घर पर चढ़कर मारपीट की और गोली चलाई है, हम 4 लोग घायल हुए हैं.

अस्पताल में एक महिला सहित चार लोग भर्ती कराए गए हैं, जिसमें 3 को गोली लगी है और एक को कुल्हाड़ी से मारा गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्रयागराज के स्वरुप रानी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.


ए के त्रिपाठी, चिकित्सक , जिला अस्पताल कौशाम्बी

ABOUT THE AUTHOR

...view details