उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही ने नाबालिग से की गुपचुप दूसरी शादी, सुहागरात के बाद खुली पोल तो हुआ फरार - अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह

कौशांबी में यूपी पुलिस के सिपाही की काली करतूत सामने आयी है. इस सिपाही ने एक नाबालिग को फुसलाकर गुपचुप तरीके से उससे दूसरी शादी कर ली. शादी के बाद, जब उसकी पोल खुली तो वो नाबालिग को छोड़कर फरार हो गया.

constable-absconds-after-second-marriage-with-minor-in-kaushabi
constable-absconds-after-second-marriage-with-minor-in-kaushabi

By

Published : Sep 2, 2021, 5:25 PM IST

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध रुकने का नाम नही ले रहे हैं. इस बार कानून का मजाक खाकी वर्दी पहनने वाले सिपाही ने उड़ाया है. ताजा मामला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी का है. यहां लखनऊ में तैनात एक सिपाही ने एक नाबालिग के साथ दूसरी शादी की. किशोरी का आरोप है कि शादी के बार सिपाही उसे लेकर लखनऊ गया. दूसरे दिन देर रात किशोरी को लेकर सिपाही वापस पहुंचा और उसे गांव के बाहर छोड़ कर फरार हो गया. परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की तो उनको पुलिस वालों ने धमकाया. अब परिजनों ने मामले की शिकायत एसपी से की.

मामला चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. सिपाही समल कुमार लखनऊ में तैनात है. इसका गांव की एक नाबालिग के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने सिपाही समल कुमार के परिजनों से शिकायत की. आरोप है कि शिकायत के बाद सिपाही की शादी उसके घर पर कराने के बाद दोनों की विदाई कर दी.

किशोरी का आरोप है कि सिपाही शादी करने के बाद उसको उसे लखनऊ लेकर गया था. शादी के अगले दिन देर रात गांव के पास वो किशोरी को छोड़कर फरार हो गया. किशोरी किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई. सिपाही के फरार होने के बाद से उसके घर पर ताला लटका हुआ है.

परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी नाबालिग थी, इसीलिए सिपाही ने चुपचाप शादी करने की बात कही थी. शादी के बाद अगले दिन सिपाही उनकी बेटी को छोड़कर फरार हो गया. परिजन सिपाही को ढूंढ रहे हैं. इस दौरान उनको पता चला कि सिपाही की पहले भी शादी हो चुकी है. उसने उनकी नाबालिग बेटी के साथ दूसरी शादी की थी.

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में अबतक 36 बच्चे समेत 50 की मौत...फिर भी मोबाइल की रोशनी में इलाज


किशोरी की मां का आरोप है कि जब उन्होंने इस धोखाधड़ी की जानकारी चरवा थाने की पुलिस को दी तो पुलिस वालों ने उलटा उनको ही धमकाना शुरू कर दिया. मां से पुलिस वालों ने कहा कि वो अपने विभाग के सिपाही के खिलाफ मुकदमा लिखकर विभाग की बदनामी नहीं करेंगे. उसी के खिलाफ नाबालिग बेटी की शादी कराने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देंगे. परिवार पर मामले को रफा दफा करने का दबाव डालने का आरोप भी पुलिस पर लगा. इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा से की. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक सिपाही को ढूंढा जा रहा है. प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details