उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में इंद्रजीत सरोज ने दिया बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस सर्पनाथ है, तो भाजपा नागनाथ

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्दनेजर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मंगलवार को कौशांबी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि कांग्रेस सर्पनाथ है, तो भाजपा नागनाथ है.

indrajeet saroj in kaushambi
indrajeet saroj in kaushambi

By

Published : Jan 4, 2022, 4:56 PM IST

कौशांबी:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने विवादित बयान दिया.

संबोधित करते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज

कौशांबी में इंद्रजीत सरोज ने कांग्रेस को सर्पनाथ और बीजेपी को नागनाथ बताया. उन्होंने कहा कि यह दोनों जहरीली राजनीतिक पार्टियां हैं. इन दोनों पार्टियों पर विश्वास मत करिए. समाजवादी पार्टी ही समाज की भलाई करती है.


सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज मंझनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. मंगलवार को इंद्रजीत सरोज ने मंझनपुर विधानसभा के कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से समाजवादी पार्टी के लिए वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.

इंद्रजीत सरोज ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बहन मायावती ने पैसे न मिलने के कारण, उन्हें पार्टी से निकाल दिया. उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की बात कहते हुए आजीवन बसपा में रहकर पार्टी की सेवा करने की बात कही थी. इसके बावजूद मायावती ने उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया था.


कौशांबी में इंद्रजीत सरोज ने कहा कि बसपा पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद भाजपा ने उन्हें सांसद व मंत्री बनाने समेत अन्य कई ऑफर दिए थे, लेकिन उन्होंने भाजपा की सदस्यता नहीं ली. भाजपा की सदस्यता इसलिए नहीं ली, क्योंकि अगर कांग्रेस सर्पनाथ है तो भाजपा नागनाथ है.

सपा राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि ये दोनों जहरीली पार्टियां हैं. दोनों ही समाज में जहर बोने का काम करती हैं. आप लोग इन दोनों पार्टियों पर विश्वास मत करिएगा. यही कारण है कि मैं बिना सत्ता वाली पार्टी समाजवादी पार्टी में चला गया, क्योंकि समाजवादी पार्टी में सभी का भला संभव है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details