उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, सांसद की पहल पर शुरू हुई जांच - youth died in bahadurpur village of kaushambi

जिले में पुलिस कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. सांसद विनोद सोनकर की पहल के बाद इस मामले में अब डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

सांसद विनोद सोनकर की पहल पर शुरु हुई कार्रवाई.

By

Published : Jun 5, 2019, 11:45 AM IST

कौशाम्बी:

जिले के बहादुरपुर गांव में युवक मुलायम सिंह की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच संघर्ष के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में आया है. इस मामले में सांसद विनोद सोनकर की मांग पर जिलाधिकारी ने तत्काल पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए हैं. मामले की जांच अपर जिला अधिकारी मनोज को दी गई है.

सांसद की पहल पर डीएम ने शुरू की जांच.

क्या है पूरा मामला

  • बहादुरपुर गांव का युवक तकरीबन तीन माह पहले गांव की ही एक लड़की को लेकर गायब हो गया था.
  • पुलिस ने आरोपित युवक मुलायम सिंह को रविवार को अपनी कस्टडी में लिया था.
  • आरोपित युवक मुलायम सिंह मंझनपुर पुलिस की कस्टडी से रहस्यमयी हालत में ग़ायब हो गया.
  • सोमवार की देर शाम मुलायम सिंह का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया.
  • पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए रात के अंधेरे में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
  • पुलिस मंगलवार की सुबह से ही मुलायम सिंह के घर वालों पर शव का अंतिम संस्कार करने का दबाव बना रही थी.
  • परिजन पुलिस के प्रभारी इंन्स्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

  • मंगलवार की दोपहर ग्रामीण और परिजनों से शव को छीन कर अंतिम संस्कार कराने की कोशिश की गई.
  • इस घटना के बाद गांव वाले आक्रोशित हो गए.
  • पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया.
  • पुलिस की पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस बल को चारों तरफ से घेर कर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया.
  • बचने के लिए पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
  • इस घटना में एक दर्जन से अधिक ग्रामीण व तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

'पूरा मामला जो निकल कर आ रहा है, उससे कुछ बातें संदिग्ध लग रही हैं. मजिस्ट्रेट जांच के लिए डीएम से कहा गया है. दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा. जो भी व्यक्ति दोषी है, उस पर कार्रवाई तय है. यह जांच का विषय है कि शव को किन परिस्थितियों में यहां लाया गया. शव का क्यों देर रात पोस्टमार्टम कराया गया. जांच में इन्हीं सारे बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा. यह योगी और मोदी की सरकार है, इसमें कोई भी दोषी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा.'
-विनोद सोनकर, सांसद, कौशाम्बी

ABOUT THE AUTHOR

...view details