कौशांबी:एफसीआई गोदाम में ट्रक से सरकारी राशन लेकर पहुंचे खलासी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. खलासी की मौत के बाद एफसीआई गोदाम में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों के साथ पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरी घटना
पिपरी थाना क्षेत्र के तिलगोड़ी गांव में एफसीआई की गोदाम है. जहां करारी थाने के शिवनाथ का पुरवा गांव निवासी मोहित कुमार रैदास (22) पुत्र दुर्गा प्रसाद ट्रक पर खलासी का काम करता था. वह चालक शिवदर्शन पुत्र रामचरण निवासी पुरखास थाना सरायअकील के साथ मंझनपुर गोदाम से गेहूं लाद कर पिपरी के तिलगोड़ी गांव स्थित एफसीआई गोदाम उतारने के लिए गया था. रात में गोदाम बंद होने के कारण चालक शिव दर्शन अपने गांव पुरखास चला गया. मोहित होटल में खाना खाने के बाद ट्रक पर चढ़कर रस्सा बांध रहा था. इसी दौरान ट्रक के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
सुबह हुई घटना की जानकारी