कौशांबीः उत्तर प्रदेश सरकार चोरी घटनाओं पर नकेल कसने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं है. दरअसल मामला यूपी के कौशांबी जिले का है, जहां एसपी कार्यालय के सामने बीएसए कार्यालय में चोरो ने पुलिस को चुनौती देकर हाथ साफ कर लिए. चोरो ने कार्यालय की खिड़की तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. शनिवार की सुबह बीएसए कार्यालय के कर्मचारी कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें चोरी घटना की जानकारी मिली. कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस और बीएसए को दी.
बीएसए ने दी घटना की जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित ने बताया कि कार्यालय से दो कम्प्यूटर और एक लैपटॉप गायब हुआ है. अन्य सामानों की जानकारी के लिए बाबू को बुलाया गया है. जिसके बाद ही सभी सामानों की जानकारी मिल सकेगी.