उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, भरवारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी कराई गई ट्रेन

मालगाड़ी प्रयागराज की ओर से कौशाम्बी होते हुए कानपुर की तरफ जा रही थी. सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

Etv Bharat
कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग

By

Published : Mar 6, 2023, 4:05 PM IST

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में कोयला लदी मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लग गई. धुआं निकलने पर चालक ने मालगाड़ी को भरवारी रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया और स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी. कोयला लदी हुई मालगाड़ी में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत स्टेशन पहुंची और आग पर काबू पाया.

घटना भरवारी रेलवे स्टेशन के पास की है. जहां सोमवार की दोपहर के समय प्रयागराज की तरफ से कोयला लदी एक मालगाड़ी कानपुर की तरफ जा रही थी. जैसे ही वह मनोहरगंज स्टेशन से गुजरी तो चालक ने एक डिब्बे में धुआं उठता देखा. इसके बाद उन्होंने सूचना भरवारी स्टेशन मास्टर और ट्रेन के गार्ड को दी गई. कोयले में आग लगने की सूचना पर मालगाड़ी को भरवारी स्टेशन पर खड़ी करवा दिया गया और सूचना मंझनपुर फायर स्टेशन को दी गई.

कोयला लदी मालगाड़ी में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मंझनपुर और सिराथू के कर्मचारी गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन ट्रेन के संचालन के लिए लगे हाई वोल्टेज तार के चलते उसे बुझाने का काम शुरू नहीं किया जा सका. इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई को बंद करवाया. बिजली सप्लाई बन्द होने के बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया. कुछ ही देर में आग को बुझा दिया गया.

फायर स्टेशन मंझनपुर के इंचार्ज लाल जी गुप्ता ने बताया कि भरवारी रेलवे स्टेशन में कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर मंझनपुर फायर ब्रिगेड और सिराथू फायर ब्रिगेड से दो गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया. गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.

ये भी पढ़ेंः होली के चंदे को लेकर हुए विवाद में दो गिरफ्तार, 29 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details