उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: बच्चे से अभद्रता मामले में चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, पांच गिरफ्तार

कौशांबी में दलित बच्चे के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को भी लाइन हाजिर किया गया है.

कौशांबी में पांच आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 20, 2019, 5:01 PM IST

कौशांबी: गाना गाकर पेट भरने वाले एक दलित बच्चे के साथ अभद्रता करना और टिकटॉक वीडियो बनाना युवकों को भारी पड़ गया. दलित बच्चे के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने 5 लोगों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

बच्चे से अभद्रता मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार.

वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां गांव के ही रहने वाले एक दलित किशोर के साथ कुछ युवकों ने टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में अभद्रता की थी. दलित किशोर से युवकों ने गाना गाने को कहा, वहीं जब पीड़ित ने गाने से मना किया तो युवकों ने उसे मारा पीटा. इतना ही नहीं आरोपियों ने इसके बाद मासूम को निर्वस्त्र कर ब्लेड दिखाकर भी डराया.

इसे भी पढ़ें-सरकारी योजनाओं से वंचित, फिर भी लोगों के लिए नजीर बनी महिला किसान

बच्चे के साथ हुई अभद्रता का ये वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई मंझनपुर थाने की पुलिस ने युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. दलित किशोर की मां का आरोप है कि उसने मामले की जानकारी चौकी इंचार्ज को दी थी, लेकिन चौकी इंचार्ज ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. मामले में लापरवाही सामने आने पर एसपी प्रदीप गुप्ता ने चौकी इंचार्ज कामता प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया है.

कुछ युवक एक मासूम के साथ मारपीट और ब्लेड दिखाकर उसे गाना गाने पर मजबूर कर रहे हैं. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. चौकी इंचार्ज को लापरवाही करने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है.
-प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details