कौशांबीःसरसंवा ब्लॉक के कुम्हियावां गांव मेंपूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने की जगह उनसे काम करवाया जा रहा है.यहां अध्यापकों ने छात्राओं के हाथों में कलम और किताब की जगह फावड़ा थमा दिया है, जिससे बच्चे घास उखाड़ रहे हैं. बच्चों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा गया.
दरअसल, कुम्हियावां गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे अध्यापक बच्चों के हाथों में फावड़ा, खुरपी थमाकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई करवा रहे थे. इस दौरान किसी ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चे हाथों में फावड़ा और खुरपी लिए घास साफ कर रहे हैं और साथ में अध्यापक भी मौजूद हैं.