उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाह रे शिक्षा विभाग! नैनिहाल बच्चों के हाथ में कलम की जगह मास्टर साहब ने थमाया फावड़ा, देखें VIDEO

By

Published : Aug 11, 2022, 4:25 PM IST

योगी सरकार भले ही परिषदीय विद्यालयों में कॉन्वेंट जैसी शिक्षा दिए जाने का दावा कर रही हो, लेकिन यह दावा कौशांबी जिले में खोखला साबित हो रहा है. यहां के एक विद्यालय में अध्यापकों ने बच्चों के हाथ में कलम और किताब की जगह फावड़ा और खुरपी थमा दी है.

etv bharat
पूर्व माध्यमिक विद्यालय

कौशांबीःसरसंवा ब्लॉक के कुम्हियावां गांव मेंपूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने की जगह उनसे काम करवाया जा रहा है.यहां अध्यापकों ने छात्राओं के हाथों में कलम और किताब की जगह फावड़ा थमा दिया है, जिससे बच्चे घास उखाड़ रहे हैं. बच्चों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा गया.

दरअसल, कुम्हियावां गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे अध्यापक बच्चों के हाथों में फावड़ा, खुरपी थमाकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई करवा रहे थे. इस दौरान किसी ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चे हाथों में फावड़ा और खुरपी लिए घास साफ कर रहे हैं और साथ में अध्यापक भी मौजूद हैं.

पूर्व माध्यमिक विद्यालय

पढ़ेंः जरा सी बारिश में स्कूल बन जाता है तालाब, जानिये क्या है हाल?

वीडियो वायरल होने के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर मास्टर साहब किसके दिशा निर्देश पर बच्चों को फावड़ा पकड़ाकर साफ सफाई करवा रहे हैं. आखिर बेसिक शिक्षा विभाग के किस कानून के तहत नौनिहाल छात्रों के साथ मजदूरों जैसा बर्ताव किया जा रहा है. विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई के लिए नियुक्त सफाई कर्मचारी कि जगह बच्चे क्यों सफाई कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी न होने का बहाना बताकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details