उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: सौतेली मां के चंगुल से बच्ची को कराया आजाद, यह है मामला - kaushambi police

कौशांबी जिले में मानवता को शर्मशार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. करारी कोतवाली क्षेत्र में बाल कल्याण विभाग ने एक किशोरी को उसकी सौतेली मां के चंगुल से आजाद कराया. आरोप है कि सौतेली मां किशोरी को रोज प्रताड़ित करती थी. इतना ही नहीं वह किशोरी को किसी के हाथ बेचने की फिराक में थी.

सौतेली मां के चंगुल से बच्ची को कराया आजाद
सौतेली मां के चंगुल से बच्ची को कराया आजाद

By

Published : Nov 8, 2020, 5:27 PM IST

कौशांबी: जिले में एक 11 वर्षीय किशोरी के साथ सौतेली मां द्वारा प्रताड़ित करने का गंभीर मामला सामने आया है. ग्रमीणों की शिकायत के बाद हरकत में आए बाल कल्याण विभाग व पुलिस की सयुक्त टीम ने गांव में छापा मारकर सौतेली मां के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया. किशोरी को जिला अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है, जहां पर उसकी काउंसिलिंग की जा रही है. मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे.

दरअसल, करारी कोतवाली क्षेत्र के अवाना आलमपुर गांव के रहने वाले सुखलाल ने पहली पत्नी की मौत हो जाने के बाद दूसरी शादी की थी. बताया जा रहा है कि सुखलाल नशे का आदि हो गया था. स्प्रिट पीने से उसकी आंख भी खराब हो गयी है. पहली पत्नी से एक बच्ची है. आरोप है कि सौतेली मां किशोरी को रोज प्रताड़ित करती थी. इतना ही नहीं 11 वर्षीय किशोरी को किसी के हाथ बेचने की फिराक में थी. इसकी भनक ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने बाल कल्याण विभाग को सूचना दी.

सूचना को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को बाल कल्याण अधिकारी ने करारी पुलिस के साथ अवाना आलमपुर गांव पहुंचकर सुखलाल के घर में छापा मारकर किशोरी को मुक्त कराया. बाल कल्याण विभाग ने किशोरी को जिला अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर में रखा है, जहां पर उसकी काउंसिलिंग हो रही है. अपनों की प्रताड़ना से किशोरी इतनी डरी-सहमी है कि वो अभी किसी के सवालों का जवाब नहीं दे रही है.

जानकारी होने पर जिलाधिकारी वन स्टॉप सेंटर पहुंचे और किशोरी से बात की. साथ ही कर्मचारियों से किशोरी की देखभाल के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज दिया जाएगा. बता दें कि जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को सूचना मिली कि किशोरी को उसकी सौतेली मां बेचने के फिराक में थी.

खरीद-फरोख्त साबित होने पर होगी कार्रवाई
किशोरी की खरीद-फरोख्त की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने गोपनीय तरीके से बाल कल्याण समिति की टीम को इस पूरी जानकारी को पुख्ता करने के लिए लगाया है. जिलाधिकारी ने टीम को गांव में जाकर जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही है. जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के मुताबिक उन्हें सूचना मिली है कि वहां कुछ लोग खरीद-फरोख्त की बात कह रहे थे, जिस पर वह जांच करा रहे हैं. जांच के उपरांत यदि मामला सही पाया जाता है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details