उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: दो बच्चों के बीच चोर-सिपाही के खेल में चली गोली, एक बच्चे के सीने में लगी - कौशांबी ताजा खबर

कौशांबी जिले में चोर-सिपाही खेलने के दौरान बच्चे के सीने में गोली लगने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
करारी थाना क्षेत्र

By

Published : Jul 30, 2022, 11:07 PM IST

कौशांबी: जिले में 11 वर्षीय बच्चे के सीने में उस समय गोली लग गयी, जब बच्चा पड़ोस के घर में चोर-सिपाही खेलने गया था. परिजन बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

घटना करारी थाना क्षेत्र स्थित स्थानीय क़स्बे की है. करारी कस्बे के रहने वाले रामेश्वर प्रसाद ज्वैलरी शॉप चलाते हैं. उनका 11 वर्षीय बेटा अन्नत शाम को पड़ोस में रहने वाले भाजपा नेता संजय जयसवाल के घर खेलने गया हुआ था. बताया जा रहा है कि घर में संजय जयसवाल के बेटे वेदांत और अन्नत चोर सिपाही का खेल खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक घर में रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर 12 वर्षीय वेदांत से चल गई.

मृतक बच्चे की मां

गोली की आवाज सुनकर परिजन घर के अंदर पहुंचे तो अन्नत खून से लथपथ जमीन पर तड़प रहा था. इसके बाद परिजन अपने निजी वाहन से अन्नत को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर घर में लोड रिवॉल्वर क्यों रखी गई, जिससे यह घटना घटित हुई. क्या इस मामले में वेदांत के परिजन दोषी नहीं है, जिन्होंने लोड बंदूक बच्चों के पास रखी थी.

पढे़ेंः प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी ने खुद को मारी गोली, मौत

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह का कहना है कि शाम को थाना करारी से एक सूचना मिली थी कि दो नाबालिग़ बच्चे खेल रहे थे. उनके परिजन बाहर थे. उसमें एक बच्चे से चली गोली दूसरे बच्चे के सीने में लग गई है. अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये दुःखद घटना है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details