उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा नदी में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कौशांबी में गंगा नदी में नहाने गए एक 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से मासूम गहरे पानी में समा गया और उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 28, 2022, 4:59 PM IST

कौशांबी: कोखराज थाना क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गया मासूम पैर फिसलने से गहरे पानी मे समा गया. मौके पर मौजूद मल्लाहों ने मासूम को बचाने की कोशिश की और गंगा नदी से मासूम को बाहर निकाला. लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

दरअसल, घटना कोखराज थाना क्षेत्र के आलमचंद्र (हर्रायपुर) चौकी क्षेत्र के कुरई घाट की है. यहां कुरई घाट निवासी अजय का 10 वर्षीय बेटा सुनील गंगा नदी में नहाने गया था. उफनाई गंगा नदी में नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा. सुनील को नदी में डूबता देख मौके पर मौजूद मल्लाहों ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन बहाव तेज होने वो उसे बचाने में सफल नहीं हो सके. काफी देर तक प्रयास के बाद उन्होंने मासूम के शव को बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें-चारा लाते समय गंगा में पलटी नाव, 19 लोगों को बचाया गया, एक महिला लापता

इस पूरी घटना की सूचना ग्रामीणों ने कोखराज थाना पुलिस और परिजनों को दी. मासूम की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामले में कोखराज थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि तेज बहाव के कारण गहरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-सेल्फी लेते समय यमुना नदी में नहा रहे एक ही परिवार के दो युवक डूबे, एक का शव मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details