कौशाम्बी: जिले में सर्राफा व्यापारियों के साथ लगातार हो रहीं वारदातों को देखते हुए कौशांबी जिले की पुलिस ने शुक्रवार को एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत सर्राफा दुकान के आस-पास सघन तलाशी ली गई. इसके साथ ही दुकान में लगे गार्डों के असलहे भी चेक किए गए. कई गार्डों की बंदूक की मैगजीन खाली मिलने पर उन्हें फटकार लगाई गई. दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा सही ढंग से लगवाने के निर्देश भी दिए गए.
गाड़ियों की चेकिंग की
कौशाम्बी जिले समेत कई जनपदों में सर्राफा व्यापारियों के साथ लूट हो रही है. इससे जिले में शुक्रवार को पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर सर्राफा मार्केट और अन्य जगह पर सघन तलाशी ली. मंझनपुर में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने सर्राफा मार्केट में खड़ी गाड़ियों की तलाशी ली. इसके साथ ही पुलिस ने सर्राफा दुकान के बाहर तैनात गार्डों के असलहा भी चेक किए. पुलिस को कई दुकानों में सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड की बंदूक की मैगजीन भी खाली मिली. इस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने गार्डों को फटकार लगाई. इसके साथ ही एक दुकान में तैनात गार्ड की बंदूक खराब मिली. इस पर उसे फटकार लगाते हुए बंदूक की साफ सफाई करने की बात कही. पुलिस ने सर्राफा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए. कुछ दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खराब मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कैमरों को जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया.
सीसीटीवी को ठीक कराने के दिए निर्देश
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक सर्राफा मार्केट में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सर्राफा मार्केट और उसके आसपास खड़ी गाड़ियों के नंबर भी चेक किए गए हैं. खराब असलहों और सीसीटीवी को जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया गया है.