उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: वीआईपी तरीके से लाए गए गोवंश, जगह-जगह मुस्तैद रही पुलिस

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में करीब 200 गोवंशों को कादीराबाद के गोशाला में पहुंचाया गया. इस दौरान सभी चौराहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. पुलिसकर्मियों की तैनाती को देखकर लोगों को लगा कि कोई वीआईपी आने वाला है.

By

Published : Jul 22, 2019, 11:35 AM IST

गोवंशों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोशाला भेजा गया.

कौशाम्बी: जिले के अन्ना गोवंशों को वीआईपी तरीके से गोशाला में लाया गया. गोवंशों को परेशानी न हो इसके लिए बाकायदा पशु डॉक्टरों की टीम के साथ पुलिस के जवान जगह-जगह पर तैनात रहे. महेवाघाट और अलवारा गांव से करीब 200 गोवंशों को कादीराबाद पहुंचाया गया. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए. पुलिस की मुस्तैदी को देखने के बाद हर किसी को यही लग रहा था कि कोई वीआईपी जा रहा होगा.

गोवंशों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोशाला भेजा गया.

क्या है मामला-

  • जिले में बढ़ रहे गोवंशों की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते रहते थे.
  • गोवंशों की वजह से किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा था.
  • इस पर अधिकारियों ने कहा कि गोवंशों को कादीराबाद गोशाला पहुंचाने का निर्देश दिया.
  • अधिकारियों के निर्देश के बाद ग्रामीणों ने 200 गोवंशों को इकट्ठा किया और जिला मुख्यालय रवाना हो गए.
  • इसके बाद एसडीएम सतीश चंद्र ने सीओ को गोवंशों की सुरक्षा का इंतजाम करने को कहा.

गोवंशों के लिए की गई व्यवस्था-

  • इसकी जानकारी मिलने के बाद रास्ते में पड़ने वाली सभी पुलिस चौकियों को सक्रिय कर दिया गया.
  • पशु चिकित्सकों और पुलिस की मौजूदगी में गोवंशों को ओसा चौराहा होते हुए समदा से कादीराबाद भेजा गया.
  • हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने समदा चौराहे पर तिलक और फूल माला पहनाकर गोवंशों का स्वागत किया.
  • पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोवंशों को गोशाला तक भेजा गया.

अलवारा गांव के अस्थाई गोशाला से गोवंशों को कादीराबाद भेजा जा रहा है. इसके लिए आपने देखा होगा कि डॉक्टरों की टीम के साथ मैं स्वयं लगा हूं, जिससे गोवंशों को थकान या कोई दुर्घटना होती है, तो उसका तुरंत उपचार किया जा सके. साथ ही सभी चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे. सरकार की मनसा के अनुरूप बड़े ही व्यवस्थित रूप से इन गोवंशों को लाया गया है.
-अजीत कुमार सिंह, पशु चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details