उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी : अवैध खनन पर 7 नामजद और 20 अज्ञात नाविकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कौशांबी में खनन अधिकारी ने तहरीर देकर सात नामजद और 20 अज्ञात नाविकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. नाविकों पर बालू की अवैध तरीके से निकासी और नाव के जरिए परिवहन करने के आरोप है.

खनन अधिकारी राजरंजन कुमार.

By

Published : Mar 15, 2019, 9:59 PM IST

कौशांबी : बालू माफिया रात के अंधरे में यमुना की बीच धारा से बालू निकालकर उसे खोखला कर रहे हैं. बालू की अवैध तरीके से निकासी और नाव के जरिए ढोने के आरोप में सात नामजद और 20 अज्ञात नाविकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी नामजद आरोपी चित्रकूट जिले के निवासी हैं.

जानकारी देते खनन अधिकारी राजरंजन कुमार.

यमुना नदी के केवट पुरवा बालू घाट पर काफी दिनों से अवैध तरीके से खनन का कार्य चल रहा है. चित्रकूट जिले के मऊ इलाके के दर्जनों नाविक प्रयागराज के लिए नाव के जरिए बालू का परिवहन करा रहे थे. मामला सुर्खियों में आने के बाद खनन अधिकारी राज रंजन कुमार ने जांच कराई तो आरोप सही पाया गया.

खनन अधिकारी ने तहरीर देकर बिहारी लाल, राकेश, राधेश्याम, गिरधारी, मकबूल,सत्येंद्र निवासी परदवां मऊ चित्रकूट, गोरेलाल निवासी बिहरिया चित्रकूट के अलावा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. खनन अधिकारी की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस नेजांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details