कौशांबी:जिले के मंझनपुर कोतवाली के निजामपुर नौगीरा गांव में दहेज को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पति समेत ससुरालीजन विवाहिता को नींद की दवा खिलाकर उसके शरीर से खून निकलते थे. विवाहिता के पिता की शिकायत पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है.
कौशांबी: दहेज न मिलने पर विवाहिता को किया प्रताड़ित, मुकदमा दर्ज - ससुरालीजनों ने विवाहिता से दहेज मांगा
यूपी के कौशांबी में ससुराल के लोगों ने दहेज को लेकर विवाहिता से मारपीट की. आरोप है कि पति और ससुराल के लोग विवाहिता को नींद की दवा खिलाकर, उसके शरीर से खून निकलकर फेंक देते थे. पुलिस ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़ित पिता ने मंझनपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत ससुराल के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मारपीट और शरीर से खून निकाले जाने के कारण विवाहिता की हालत नाजुक है. महिला का एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा हैं.
मंझनपुर के निजामपुर नौगीरा गांव की विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. विवाहिता के साथ बर्बरता करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक