उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: गांजे की तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

यूपी के कौशांबी में पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने बोलेरो में लदा एक क्विंटल 35 किलो गांजा और डेढ़ लाख रुपये की नकदी बरामद की है. बरामद गांजे की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है.

etv bharat
चार युवक गिरफ्तार.

By

Published : Aug 5, 2020, 5:38 AM IST

कौशांबी:जनपद में पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने बोलेरो में लदा एक क्विंटल 35 किलो गांजा और डेढ़ लाख रुपये की नकदी बरामद की है. बरामद गांजे की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपियों के पास से बरामद हुए रुपये के आधार पर पुलिस को अंदेशा है कि गांजे को बेचा भी गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

सैनी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कमासिन नेशनल हाई-वे पर एक बोलेरो गाड़ी को घेराबंदी कर रोक लिया. पुलिस ने तलाशी के दौरान बोलेरो से एक क्विंटल 35 किलो गांजा बरामद किया. साथ ही आरोपियों की तलाशी लेने पर पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये की नकदी बरामद की. गांजा के साथ ज्ञानेंद्र, अनिरुद्ध, शुभम और प्रीतम नाम के तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को दो और तस्करों के नाम मिले हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस बरामद किए गए रुपयों के बारे में भी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है. एडिशनल एसपी समर बहादुर के मुताबिक बरामद किए गए गांजा की कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी जा रही है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और उनको न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details