कौशाम्बी:विश्व स्मृति दिवस पर जिले में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च में हादसे में मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई. एआरटीओ के मुताबिक कैंडल मार्च के जरिए एक तरफ जहां हादसे में मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई, वहीं दूसरी तरफ लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया.
निकाला गया कैंडल मार्च
- परिवहन विभाग हादसों में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए विश्व स्मृति दिवस मनाता है.
- रविवार शाम एआरटीओ शंकर सिंह और टीआई के नेतृत्व में मंझनपुर चौराहे पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.
- परिवहन विभाग कार्यालय में तैनात कर्मचारी, बाबू के साथ यातायात पुलिसकर्मी और वाहन चालक भी मौजूद रहे.
- इस दौरान सभी लोगों ने हादसे में मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.