कौशांबी: उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम और सेवायोजन विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर कौशांबी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली. साथ ही जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. कैबिनेट मंत्री ने अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट का कटाक्ष किया और कहा कि वह अखिलेश यादव को सुझाव देना चाहते हैं कि थोड़ा जन भावनाओं को समझें, वरना जो थोड़ा बहुत राजनीतिक करियर बचा है वह भी समाप्त हो जाएगा.
श्रम और सेवायोजन विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा शनिवार को कौशांबी जिले का दौरा किया गया. सबसे पहले कैबिनेट मंत्री ने ओसा स्थित कांशीराम गेस्ट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से जनता के बीच जाकर सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को बताने और उन्हें जागरूक करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव की तैयारियों के लिए पार्टी के कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि योगी सरकार के आते ही यूपी में काफी बदलाव हुए है. आगे भी सरकार का प्रयास रहेगा की हर स्तर पर लोगों की मदद की जाए.
यह भी पढ़ें- SI की भर्ती में सॉल्वर के सहारे पास हुए थे अभ्यर्थी, फिजिकल टेस्ट के दौरान गिरफ्तार