उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में रोडवेज बस और डंपर की भिंड़त, 25 यात्री हुए घायल - बस और डम्फर की जबरदस्त टक्कर

कौशांबी में गुरुवार को बस और डंपर की जबरदस्त टक्कर हुई. इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए.

etv nharat
कोखराज थाना कोशांबी

By

Published : Jun 23, 2022, 10:29 AM IST

कौशांबीः जनपद में एक रोडवेज बस और डंपर के बीच जोरदार भिंड़त हो गई. इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए. घायलों की चीख पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. यहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

प्रयागराज रोडवेज की एक बस बृहस्पतिवार की सुबह यात्रियों को लेकर कानपर के लिए रवाना हुई. बस जैसे ही कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-2 के ककोड़ा गाँव पहुंची. तभी सामने से आ रहे एक डम्फर से अनियंत्रित होकर टकरा गई. बस में 41 यात्री सवार थे, जिसमें से 25 यात्री घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रोडवेज बस के परिचालक सैयद अशफाक हुसैन ने बताया कि डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इस कारण बस अनियंत्रित हो कर डंपर से टकरा गयी. इतना ही नही डंपर में बस फंसकर काफी दूर तक गया. इसके बाद डंपर के साथ चालक फरार हो गया.

यह भी पढ़ेः कानपुर 1984 सिख दंगा मामला, SIT ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूचना पर सीओ सिराथू और कोखराज थाने के एसओ भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया. यहा पर गंभीर रूप से घायल 10 यात्रियों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि रोडवेज बस का ड्राइवर बस में ही फंस गया था. घंटों मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला जा सका.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारतऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details