उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

द्वारचार के दौरान दबंगो ने वर पक्ष के लोगों को पीटा, डीजे में लगाई आग - fight in marriage

कौशांबी जिले में द्वारचार के दौरान किसी वर पक्ष वाले लोगों से विवाद हो गया. इस दौरान गांव के कुछ दबंगों ने बारातियों की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही गाड़ियों तोड़फोड़ की और डीजे में आग लगा दी.

etv bharat
करारी थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 12, 2023, 4:07 PM IST

दबंगों ने बारातियों के साथ मारपीट की.

कौशांबीः जिले में शादी में द्वारचार के दौरान किसी बात को लेकर दबंगो ने वर पक्ष के लोगों की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दबंगो ने बारात में लगे डीजे की गाड़ी में आग लगा दी और दूल्हे की गाड़ी सहित कई चार गाड़ियां भी तोड़ दी. इस मारपीट में दूल्हे के बड़े भाई, भतीजे सहित कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं, एक व्यक्ति की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रहा है.

घटना करारी थाना क्षेत्र ऐदिलपुर गांव की है. जहां मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के कैमा में रहने वाले मंझा सिंह के बेटे राजेश की बारात ऐदिलपुर गांव के मजरा चकिया गई थी. बारात जैसे ही कन्या पक्ष के घर पर पहुंची तो द्वारचार की रस्म शुरू की गई. द्वारचार के दौरान ही किसी बात को लेकर वहां मौजूद कुछ लोगों से विवाद हो गया. इस दौरान गांव के कुछ दबंग अपने दर्जनों साथियों के साथ लाठी डंडे से लैश होकर आए और वर पक्ष के लोगों को मारना पीटना शुरू कर दिया. मारपीट में वर पक्ष से दूल्हे का भाई, भतीजा और रिश्तेदारों सहित कई लोग घायल हो गए.

मारपीट के बाद दबंगो ने डीजे वाहन में आग लगा दी और दूल्हे की गाड़ी सहित कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. इस दौरान शादी के कार्यक्रम में आफरा तफरी मच गई. लोगों ने घटना की जानकारी करारी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस की मौजूदगी में शादी की अन्य रस्मे की गईं. सुबह दूल्हे के पिता मंझा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, करारी थाना क्षेत्र में बारात आई थी. वर पक्ष वालों की अनबन पहले से वधु के गांव वाले लोगों से चल रही थी. उनके यहां गए थे तब से चली आ रही है. इसमें दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है, जिस पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः डीजे पर डांस को लेकर भिड़े दो बारातों के बाराती, जमकर हुई मारपीट...देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details