उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: ब्रह्मपुत्र मेल के इंजन से टकराया सांड, प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली ट्रेनें रोकी गईं - दिल्ली हावड़ा रूट

कौशांबी में शुक्रवार रात को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. ब्रह्मपुत्र मेल का इंजन एक सांड से टकरा गया. इससे इंजन ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर से टकरा गया. इस दौरान इतनी तेज आवाज हुई कि यात्रियों में हड़कंप मच गया.

ब्रहम्पुत्र मेल के इंजन से टकराया सांड
ब्रहम्पुत्र मेल के इंजन से टकराया सांड

By

Published : Jul 30, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 9:55 AM IST

कौशांबी: जिले में शुक्रवार रात को एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया. एक सांड ब्रह्मपुत्र मेल के इंजन से टक्करा गया. टक्कर इतनी भयंकर थी कि इंजन ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर से टकरा गया और वायर इंजन में फंस गया. इंजन में वायर फंसने से ट्रेन में तेजी से आवाज होने लगी, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. लोको पायलट ने ट्रेन दो किलोमीटर दूर स्टेशन पर लाकर खड़ी कर दी. गनीमत यह रही कि ट्रेन पटरी से नहीं उतरी नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, इस हादसे के चलते दिल्ली हावड़ा रूट की अप लाइन कई घंटे बाधित रही है.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास की है. कामाख्या से दिल्ली जा रही 15658 (ब्रह्मपुत्र मेल) के इंजन से भरवारी रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पहले एक सांड टकरा गया. यह घटना शुक्रवार रात लगभग 8:30 बजे की है. सांड से हुई टक्कर इतनी भयंकर थी कि इंजन ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर में फंस गया. इंजन में वायर फंस जाने से ट्रेन खिंचती हुई दो किलोमीटर दूर भरवारी स्टेशन पर आ गई. इस दौरान ट्रेन के इंजन में वायर फंसा होने से तेजी से आवाज भी हो रही थी. आनन-फानन में लोको पायलट अनुग्रह नारायण ने भरवारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रेन रोक दी.

जानकारी देते यात्री और लोको पायलट.

ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे. लोको पायलट अनुग्रह नारायण ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. सूचना पर आरपीएफ पुलिस और स्टेशन से मेंटेनेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. मेंटेनेंस टीम ट्रेन के इंजन में फंसे वायर को निकालने में घंटों हलकान रही, लेकिन वायर पूरी तरीके से निकाला नहीं जा सका, जिससे दिल्ली हावड़ा रूट की अप लाइन घंटों बाधित रही.

कामाख्या से दिल्ली जा रहे यात्री नितिन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अचानक ट्रेन में तेजी से आवाज सुनाई देने लगी. उन्हें लगा कि जैसे ट्रेन पटरी से उतर गई हो. जैसे ही ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रुकी तो यात्रियों ने उतरकर देखा कि इंजन में वायर फंसा हुआ था. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. लोको पायलट अनुग्रह नारायण ने बताया कि ट्रेन के इंजन से सांड टकरा गया. इसकी वजह से ट्रेन का इंजन उझला और उसमें ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर फंस गया. इसकी वजह से रेलवे लाइन बाधित हो गई है.

यह भी पढ़ें:बांदा में भीषण सड़क हादसा: इनोवा कार और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत

रेलवे के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट की मानें तो उन्हें इसको सही करने में काफी समय लगेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार की सुबह तक रेलवे लाइन चालू कर दी जाएगी. दिल्ली हावड़ा रूट की अपलाइन बाधित होने की वजह से ट्रेनों के आवागमन में काफी समस्या पैदा हो गई है. यही वजह है कि प्रयागराज से दिल्ली की तरफ जाने वाली कई ट्रेनें घंटों लेट हो गईं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 30, 2022, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details