उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन: सतीश मिश्रा ने आम आदमी पार्टी को बताया BJP की सहयोगी पार्टी

कौशांबी जिले में मंगलवार को बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सतीश मिश्रा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा, आम आदमी पार्टी और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन
बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन

By

Published : Jul 27, 2021, 7:55 PM IST

कौशांबी :यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने ब्राम्हण सम्मेलन का आयोजन किया. इस ब्राह्मण सम्मेलन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. सतीश मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा- किस सरकार में ब्राह्मण सबसे ज्यादा पीड़ित हैं. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा दिए गए बयान पर जवाब देते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी भाजपा की सहयोगी पार्टी है. यही वजह है कि लोग उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं देते हैं.

दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए सभी पार्टियां और उनके कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं. जहां एक ओर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने क्रांति रथ निकाला था, वहीं अब बसपा जगह-जगह ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन कर रही है. बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में हुआ. बसपा के ओसा स्थित पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस ब्राह्मण सम्मेलन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सतीश मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.

बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन

ब्राह्मण को साधने के लिए उठाया कानपुर व प्रतापगढ़ के मुद्दे
ब्राह्मण सम्मेलन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने ब्राह्मणों को साधने के लिए कानपुर, प्रतापगढ़ समेत अन्य कई मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में ब्राह्मण समाज के 5 लोगों को मारा गया, लेकिन यह सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. इसके साथ ही उन्होंने कानपुर के बिकुरू कांड को उठाते हुए खुशी दुबे को जबरन जेल में बंद करने और जमानत का सरकार और प्रशासन द्वारा विरोध किये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा ब्राह्मणों की हत्या हुई है.
'अयोध्या जाने से रोक रही थी सरकार और प्रशासन'
सतीश मिश्रा ने सरकार और अयोध्या के जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह अयोध्या से ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत करने के लिए जा रहे थे, तब उन्हें अयोध्या में जाने से रोका जा रहा था. जिसके बाद उनकी काफी झड़प हुई और बाद में जिला प्रशासन को उन्हें अयोध्या जाने देना पड़ा.


इसे भी पढे़ं-यूपी ATS को मिली बड़ी सफलता, तीन रोहिंग्या मानव तस्कर गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी को बताया भाजपा की सहयोगी पार्टी

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के द्वारा दिए गए बयान पर सतीश मिश्रा ने पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशान साधा. उन्होंने बिना नाम लिए हुए कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा की सहयोगी पार्टी है. यही कारण है कि लोग उनकी कोई भी बातों का ध्यान नहीं देते हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details