कौशांबी: जिले में सरकारी वाहनों के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. यहां नगर पंचायत के सरकारी वाहन और कर्मचारियों से बसपा पार्टी के पोस्टर और बैनर लगवाये जा रहे हैं. इस बात पर नगर पंचायत के लोगों का कहना है कि हमारी नगर पंचायत कभी सुनवाई नहीं करती है, लेकिन पार्टी विशेष के कामों के लिए सरकारी वाहनों का उपयोग किया जा रहा है..
15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन है. जन्मदिन की शुभकामनाओं संदेश भरे बोर्ड को टांगने के लिए नगर पंचायत मंझनपुर के सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है. वहीं, कर्मचारी इसके लिए सरकारी वाहन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. इस पूरे मामले में अधिकारियों के मुताबिक जांच की कार्रवाई किये जाने का बात कही जा रही है.