कौशांबी: जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में बीएससी की छात्रा ने फांसी लगाकर जान (BSc student committed suicide) दे दी. शनिवार की दोपहर उसने घर वालों से कॉलेज में एडमिशन करने के लिए रुपये मांगे थे. रुपये न मिलने से नाराज होकर छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
घटना मंझनपुर कोतवाली के सेलरहा पश्चिम गांव की है. जहां गांव के रहने वाले राम बहादुर यादव पेशे से किसान है.बड़ी मुश्किल से बेटी रोशनी (19) को सिराथू के एक निजी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई करा रहे थे. बताया जा रहा है कि राम बहादुर यादव आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते बेटी के एडमिशन के लिए कॉलेज की फीस नहीं जमा कर सके. रोशनी ने पिता और मां से कॉलेज में फीस जमा करने के रुपये मांगी लेकिन, फीस के लिए रुपये नहीं मिल सके. इससे उसका एडमिशन नहीं हो सका. इस बात से नाराज होकर रोशनी ने घर के कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली.
कुछ देर बाद घर के कमरे में बेटी के बाहर न आने पर परिवार ने कमरे में देखा तो रोशनी फंदे से लटकी थी जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए. आनन फानन में उसे फंदे से उतारा और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.