कौशांबी: जिले के एक गांव में सोमवार को शादी का मंडप उस समय सूना पड़ गया, जब बारात आने से पहले दुल्हन के परिजनों को पता चला कि दूल्हे को छत्तीसगढ़ की पुलिस ढूंढ रही है और वह फरार है. दूल्हे के खिलाफ छत्तीसगढ़ की एक युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. ऐसे में युवती ने आरोपी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया. वहीं युवती के चाचा ने इस संबंध में दूल्हे पक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है. मामला करारी थाना क्षेत्र का है.
चरवा थाना क्षेत्र के अयोध्या का पूरा निवासी इंद्रजीत यादव दारोगा के पद से रिटायर्ड हैं. उनका बेटा हरगेंद्र सिंह सीआरपीएफ में जवान है और उसकी तैनाती छत्तीसगढ़ में है. उसकी शादी कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में तय की गई थी और 30 नवंबर को शादी होनी थी. दुल्हन पक्ष के लोग सोमवार शाम को बरातियों का इंतजार कर रहे थे. दुल्हन के चाचा के अनुसार बरात आने की लोकेशन पता करने के लिए उन्होंने दूल्हे के पिता को फोन किया. इस दौरान बातचीत में उन्होंने बताया गया कि उनके बेटे की तलाश रायपुर की पुलिस कर रही है. रायपुर की एक युवती ने उसके खिलाफ प्रेम प्रसंग में दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है. यह सुन वह दंग रह गए. शादी को लेकर घर में चल रही तैयारियां थम गई. इस बात से शादी के मंडप में सन्नाटा छा गया.