उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: बारात निकासी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में किशोर घायल, वीडियो वायरल - कौशाम्बी की खबर

यूपी के कौशाम्बी में बारात निकासी के समय हुई हर्ष फायरिंग में दूल्हे के भांजे को गोली लग गई. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
हर्ष फायरिंग में बच्चे को लगी गोली.

By

Published : Dec 10, 2019, 8:20 PM IST

कौशाम्बी: जिले में शोसल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक एक बच्चे को गोद में लेकर इधर-उधर भाग रहा है. यह वीडियो एक बारात के दौरान हर्ष फायरिंग में घायल हुए बच्चे का है. बताया जा रहा है कि जिले के एक गांव से बारात निकासी के समय किसी ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. हर्ष फायरिंग के दौरान गोली एक बच्चे को जा लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल बच्चे को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

हर्ष फायरिंग में बच्चे को लगी गोली.
हर्ष फायरिंग में बच्चे को लगी गोली
  • वायरल वीडियो सैनी थाना क्षेत्र के हिसामपुर माढ़ो गांव का है.
  • सैनी थाना क्षेत्र के हिसामपुर माढ़ो गांव में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के भांजे को गोली लग गई.
  • बारात निकासी की तैयारी के दौरान किसी अज्ञात शख्स ने हर्ष फायरिंग की, जिसमें गोली बच्चे के पेट में लग गई.
  • घटना के बाद परिवार के लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
  • अचानक हुए हादसे के बाद गांव में हड़कंप का माहौल है.
  • सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन परिवार के लोगों का कोई सपोर्ट न मिलने पर वापस लौट गई.

एसपी अभिनन्दन के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद आसपास के सभी अस्पतालों में पता कराया गया, लेकिन बच्चे का इलाज कहां चल रहा है इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस टीम को जांच में लगाया गया है. मामला पता चलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details