उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्ष में सड़क पर मारपीट, वीडियो वायरल - Bloody conflict between two parties

कौशांबी में दो पक्षों में पैसों के लेनदेन में बीच सड़क पर मारपीट हो गई. इसका वीडियो वायरल होनो पर पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Apr 28, 2023, 10:28 PM IST

कौशांबी:जिले में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्ष में बीच सड़क पर मारपीट हो गई. जमकर लात, घूसे और पत्थर चले. जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को लेकर थाने पहुंची. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका के रहने वाले सोनू जायसवाल और मुन्ना केसरवानी की एजेंसी है. एजेंसी के 50 हजार रुपए की लेनदेन को लेकर दोनों पक्ष में कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर शुक्रवार शाम को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते दोनों पक्ष में मारपीट हो गई. दोनों पक्ष से कई लोग इकट्ठा हो गए और एक दूसरे पर लात, घूसे और पत्थर चलाने लगे. जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए.
पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

बीच सड़क में हो रही मारपीट का वीडियो किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष के लोग सड़क पर एक दूसरे की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. जिसमें कई लोगों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को लेकर थाने ले आई.

सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में पैसों के लेनदन को लेकर दो पक्ष में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोगों को चोट भी लगी हुई है. यदि इसमें तहरीर प्राप्त होती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सीएम बदलने की बात पर भाजपा से नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे, पार्टी कर रही मनाने की भरसक कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details