कौशांबी:जिले में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्ष में बीच सड़क पर मारपीट हो गई. जमकर लात, घूसे और पत्थर चले. जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को लेकर थाने पहुंची. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कौशांबी में रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्ष में सड़क पर मारपीट, वीडियो वायरल - Bloody conflict between two parties
कौशांबी में दो पक्षों में पैसों के लेनदेन में बीच सड़क पर मारपीट हो गई. इसका वीडियो वायरल होनो पर पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
![कौशांबी में रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्ष में सड़क पर मारपीट, वीडियो वायरल पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18373452-thumbnail-16x9-banjaraa.jpg)
बीच सड़क में हो रही मारपीट का वीडियो किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष के लोग सड़क पर एक दूसरे की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. जिसमें कई लोगों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को लेकर थाने ले आई.
सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में पैसों के लेनदन को लेकर दो पक्ष में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोगों को चोट भी लगी हुई है. यदि इसमें तहरीर प्राप्त होती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सीएम बदलने की बात पर भाजपा से नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे, पार्टी कर रही मनाने की भरसक कोशिश