उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट सिराथू पर हंगामा, भाजपा ने रिकाउंटिंग की मांग की - sirathu assembly seat

सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यहां से पीछे चल रहे हैं. इस सीट से सपा गठबंधन की प्रत्याशी पल्लवी पटेल के आगे चलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रिटर्निंग आफिसर पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए रिकाउंटिंग की मांग की थी.

सिराथू पर हंगामा
सिराथू पर हंगामा

By

Published : Mar 10, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 8:29 PM IST

कौशांबी:सिराथू विधानसभा सीट के मतगणना स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रिकाउंटिंग की मांग करते हुए हंगामा कर दिया. इस सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं. वह सपा गठबंधन की प्रत्याशी पल्लवी पटेल से पीछे चल रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रिटर्निंग आफिसर पर गड़बड़ी कर पल्लवी पटेल को जिताने का आरोप लगाया. मतगणना स्थल पर हंगामे की सूचना के बाद पल्लवी पटेल भी मौके पर पहुंच गई हैं.

सिराथू पर हंगामा

भाजपा के एजेंटों ने सिराथू के एसडीएम विनय कुमार गुप्ता पर डिप्टी सीएम को जबरदस्ती हराने का आरोप लगाया है. भाजपा एजेंट और कार्यकर्ताओं ने रिकाउंटिंग की मांग की. एसडीएम के नहीं मानने पर जमकर हंगामा किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट सिराथू पर हंगामा, भाजपा ने रिकाउंटिंग की मांग की

यह भी पढ़ें- पांच वजहें जो बनीं समाजवादी पार्टी की पराजय का कारण

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सुबह से ही एसडीएम ने डिप्टी सीएम को जबरन हराने का ठेका ले रखा है. मतगणना स्थल पर हंगामे की सूचना मिलते ही सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल मौके पर पहुंच गईं. तनाव को देखते हुए मतगणना स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

कार्यकर्ताओं का हंगामा शुरू

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के हारने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया हंगामा. मतगणना स्थल के बाहर गेट पर इकट्ठा होकर बीजेपी कार्यकर्ता पथराव करने लगे. इस दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भगाने के लिए बल प्रयोग किया. मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. इस दौरान मतगणना कक्ष के अंदर पल्लवी पटेल मौजूद रहीं. वहीं, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 10, 2022, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details