उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: बीजेपी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, कार्यकर्ता ब्लड डोनेट करने से आए बचते नजर

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ करने राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद पहुंचे. वहीं शुभारंभ के दौरान ब्लड डोनेट करने के लिए कोई भी रक्तदाता नहीं मिला.

जिला अस्पताल में किया रक्तदान शिविर का आयोजन.

By

Published : Sep 17, 2019, 7:49 PM IST

कौशाम्बी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शुभारंभ करने उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय पहुंचे. वहीं कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए कोई भी ब्लड डोनर नहीं मिला. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी से ब्लड डोनेट करवा कर शुभारंभ किया गया. इस दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

जिला अस्पताल में किया रक्तदान शिविर का आयोजन.
ब्लड डोनेट के लिए आगे नहीं आया कोई
  • बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं.
  • बीजेपी कार्यकर्ता इसके बावजूद ब्लड डोनेट के लिए आगे नहीं आए.
  • स्वास्थ्यकर्मियों से ब्लड डोनेट करवा कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई.
  • इस दौरान हजारों बीजेपी कार्यकर्ता जिला अस्पताल में मौजूद थे.
  • मंत्री चंद्रिका प्रसाद से कार्यकर्ताओं के ब्लड डोनेट न करने की बात पूछी गई.
  • बीजेपी कार्यकर्ताओं को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करने की बात कही.

यह भी पढ़ें: जौनपुर: अब कहीं से भी बनवाये नया ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन विभाग में हो रही है तैयारी

डोनेट ब्लड बैंक में रखा जाएगा. जिससे वो गरीबों की मदद में काम मदद में आ सके. बीजेपी कार्यकर्ताओं को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करेंगे और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ब्लड डोनेट करेंगे.
चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, राज्य मंत्री, लोक निर्माण विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details