उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर के पिता का निधन, भाजपा के कई बड़े नेता अंतिम संस्कार में हो सकते हैं शामिल

By

Published : Sep 12, 2022, 7:22 AM IST

कौशांबी जिले के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर के पिताजी अमरनाथ सोनकर का रविवार की देर रात प्रयागराज के निजी हॉस्पिटल में निधन हो गया. निधन की खबर से भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं में शोक की लहर है.

Etv Bharat
अमरनाथ सोनकर का निधन

कौशांबी: जिले के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर के पिताजी का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने प्रयागराज के निजी अस्पताल में देर रात अंतिम सांसें लीं. सांसद विनोद सोनकर के पिताजी के निधन की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सांसद के पिता के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं.


कौशांबी जिले के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर के पिताजी अमरनाथ सोनकर का रविवार देर रात प्रयागराज के निजी हॉस्पिटल में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह 85 वर्ष के थे. रविवार दोपहर उनकी हालत बिगड़ गई थी. घर में मौजूद लोगों ने उन्हें प्रयागराज के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इसकी सूचना सांसद विनोद सोनकर को दी गई. सांसद विनोद सोनकर इन दिनों पार्टी के काम से दिल्ली में थे. सांसद विनोद सोनकर को जैसे ही पिताजी की तबीयत खराब होने की खबर मिली वह तुरंत प्रयागराज पहुंचे.

इसे भी पढ़े-विद्युत वितरण कंपनियों को अधिक राजस्व वसूली पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि

इस दौरान लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि सांसद विनोद सोनकर के निजी निवास प्रीतम नगर प्रयागराज में उनका शव अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद सोमवार को दोपहर 12:00 बजे के करीब प्रयागराज के रसूलाबाद घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांसद विनोद सोनकर के पिता जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा के बड़े नेता सोमवार को प्रयागराज आ सकते हैं.

यह भी पढ़े-लखनऊ में नीतीश और अखिलेश के पोस्टर वायरल, मायावती बोलीं सावधान रहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details