उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: बीजेपी सांसद ने अस्पताल का हाल जान दिए ये निर्देश - kaushambi MP

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए बीजेपी सांसद शनिवार को अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को लेकर मरीजों से बातचीत की.

अस्पताल में निरक्षण करने पहुंचे बीजेपी सांसद विनोद सोनकर

By

Published : Jul 20, 2019, 10:30 PM IST

कौशाम्बी:योगी सरकार लाख दावे करे कि यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है, लेकिन यह सुधार कौशाम्बी के अस्पतालों में देखने को नहीं मिल रहा है. इसे देखते हुए आज बीजेपी सांसद जिला मुख्यालय मंझनपुर में स्थित अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर में निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल की खराब व्यवस्था पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे बीजेपी सांसद विनोद सोनकर.

क्या है पूरा मामला

  • मंझनपुर के गांधीनगर में अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर केंद्र खोला गया.
  • जहां पर चिकित्सक समेत आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई.
  • अस्पताल में इसके बावजूद लोग चिकित्सक के आने का इंतजार करते हैं.
  • इसकी शिकायत सांसद कौशांबी विनोद सोनकर से की गई.
  • शिकायत के बाद सांसद विनोद सोनकर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे.
  • सांसद विनोद सोनकर ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

मीडिया में अक्सर अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही की खबर देखने को मिल रही है. इसके चलते मैं आज अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचा हूं. इस दौरान यहां की खराब व्यवस्थाओं को देखते हुए जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
-विनोद सोनकर, बीजेपी सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details