कौशांबीः जिले के मंझनपुर तहसील में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत सरोवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर ने हवन पूजन कर अमृत सरोवर तालाब की खुदाई का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिला पंचयात अध्यक्ष, पूर्व विधयक व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.
मंझनपुर तहसील के एदिलपुर गांव में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत सरोवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और कौशांबी जिले के सांसद विनोद सोनकर शामिल हुए. उन्होंने श्रमदान कर तालाब की खुदाई के लिए कार्य प्रारंभ करवाया. मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना से तालाबों को नया जीवनदान मिलेगा. वहीं, गांव में मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को भी भरपूर काम मिलेगा.