उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव में तल्ख हुई बीजेपी विधायक की जुबान, राहुल गांधी को बताया 'इच्छाधारी हिन्दू' - लोकसभा चुनाव

कौशाम्बी में बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के शुभारम्भ के मौके पर बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने राहुल गांधी को इच्छाधारी हिन्दू कह दिया. इसके अलावा विधायक ने कई अपशब्दों का भी प्रयोग किया

बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी पर कसा तंज

By

Published : Apr 7, 2019, 11:40 PM IST

कौशाम्बी : बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के शुभारम्भ के मौके पर बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उनको इच्छाधारी हिन्दू कह दिया. साथ ही कई अपशब्दों का प्रयोग भी कर डाला. इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी को अवतारी पुरुष बताते हुए कहा कि उन्होंने मां भारती को विश्व गुरु बनाने के लिए अवतार लिया है.

बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारा एक भी वोट कमल के फूल के अलावा किसी और को चला गया तो मां भारती की सौगन्ध है, आने वाली कई पीढ़ियां हमको माफ नहीं करेंगी. बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर बीजेपी को वोट नहीं किया तो आपका वोट अप्रत्यक्ष रूप से आतंकी अजहर मसूद के पास जा पहुंचेगा.

बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी पर कसा तंज

संजय गुप्ता ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो राहुल गांधी का एक नया अवतार आ गया है. अब वह इच्छाधारी हिंदू बन गए हैं. राहुल कब क्या बन जाए, कौन सा रूप ले ले कुछ नहीं पता. संजय गुप्ता यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा एक-तरफ आतंकवादी हैं और एक तरफ रामजादे हैं.

जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि पीएम मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहीं है. वह युग परिवर्तन के लिए ऐसा अवतार है जो भारत मां को विश्व गुरु बनाने के लिए इस दुनिया में आया है. मोदी इस देश के हनुमान हैं और यह देश मोदी के लिए राम है और सीना चीर कर देख लो अंदर बैठा हिंदुस्तान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details