कौशांबी:जिले के बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. विधायक का आरोप है कि सांसद ने छवि धूमिल करने के लिए फेसबुक पर गलत तरीके से उनकी फोटो पोस्ट की है. हालांकि यह पोस्ट सांसद के फैन पेज पर पोस्ट की गई है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
- आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद पर कौशांबी में मुकदमा दर्ज
- बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने दर्ज कराया मुकदमा
- बीजेपी विधायक ने संजय सिंह पर छवि धूमिल करने का लगाया आरोप
कौशांबी के विधानसभा चायल से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दो सितम्बर को आप सांसद संजय सिंह ने अपने फैंस पेज पर एक पोस्ट की. इसमें उन्होंने गोरखपुर के विधायक राधा मोहनदास अग्रवाल और वहीं के एक कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो अपलोड किया है. इसके साथ में छवि धूमिल करने के लिए विधायक संजय गुप्ता की फोटो भी पोस्ट की है.