उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: बीजेपी विधायक ने संजय सिंह पर दर्ज कराया मुकदमा - सांसद संजय सिंह पर मुकदमा

यूपी के कौशांबी से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. साथ ही बीजेपी विधायक ने आप सांसद पर मुकदमा भी दर्ज कराया है.

सांसद संजय सिंह पर दर्ज मुकदमा
सांसद संजय सिंह पर दर्ज मुकदमा

By

Published : Sep 5, 2020, 3:20 PM IST

कौशांबी:जिले के बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. विधायक का आरोप है कि सांसद ने छवि धूमिल करने के लिए फेसबुक पर गलत तरीके से उनकी फोटो पोस्ट की है. हालांकि यह पोस्ट सांसद के फैन पेज पर पोस्ट की गई है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

  • आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद पर कौशांबी में मुकदमा दर्ज
  • बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने दर्ज कराया मुकदमा
  • बीजेपी विधायक ने संजय सिंह पर छवि धूमिल करने का लगाया आरोप

कौशांबी के विधानसभा चायल से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दो सितम्बर को आप सांसद संजय सिंह ने अपने फैंस पेज पर एक पोस्ट की. इसमें उन्होंने गोरखपुर के विधायक राधा मोहनदास अग्रवाल और वहीं के एक कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो अपलोड किया है. इसके साथ में छवि धूमिल करने के लिए विधायक संजय गुप्ता की फोटो भी पोस्ट की है.

जानकारी देते विधायक और एएसपी.

सांसद की पोस्ट पर नजर पड़ते ही विधायक संजय गुप्ता बिफर पड़े. उन्होंने कोखराज कोतवाली में सांसद के खिलाफ केस दर्ज कराया है. गौरतलब है कि गोरखपुर के विधायक और वहां के भाजपा कार्यकर्ता के बीच बातचीत में यूपी में जातिगत राजनीति होने की बात सुनाई दे रही है. मामले में चायल विधायक संजय गुप्ता ने भी रात एक वीडियो अपने फेसबुक पोस्ट पर अपलोड किया. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि सांसद संजय सिंह को इस तरह की ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए. यूपी की जनता ऐसी राजनीति नहीं बर्दाश्त करेगी. सांसद को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की राजनीति करनी है तो वह उत्तर प्रदेश आकर सामने बात करें.

आप सांसद के खिलाफ कोखराज़ थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जो सच्चाई होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
समर बहादुर सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details