उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: बीजेपी विधायक ने कहा बच्चे के ऊपर है दैवीय कृपा, जिसके छूने मात्र से होते है रोग ठीक - कौशांबी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी के बेरूई गांव में एक बच्चे के स्पर्श मात्र से असाध्य रोग पल भर में हो ठीक होने का लोग दावा कर रहे हैं. मासूम बच्चे से मिलने पहुंचे बीजेपी के स्थानीय विधायक ने अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बच्चे के ऊपर दैवीय कृपा हुई है.

बच्चे के स्पर्श मात्र से असाध्य रोग पल भर में ठीक होने का दावा कर रहे लोग.

By

Published : Sep 5, 2019, 11:10 AM IST

कौशांबी: जिले के बेरूई गांव में छह साल के मासूम बच्चे गोलू के छूने मात्र से बीमारी दूर होने का दावा लोग कर रहे हैं. मासूम बच्चे गोलू से मिलने बीजेपी के स्थानीय विधायक संजय कुमार गुप्ता भी पहुंचे. चमत्कारी बच्चे से मिलने और बात-चीत करने के बाद बीजेपी विधायक ने अन्धविश्वास को बढ़ावा देने वाला एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा की बच्चे से बात कर और उसका स्पर्श पाकर उन्हें भी बच्चे के अंदर दैविक शक्ति की अनुभूति हुई है. उन्होंने बताया कि बच्चे को जन कल्याण के लिए भगवान ने भेजा है.

बच्चे के स्पर्श मात्र से असाध्य रोग पल भर में ठीक होने का दावा कर रहे लोग.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: भूत प्रेत और अंधविश्वास से लड़ने के लिए पुलिस को दी जा रही ट्रेनिंग

बच्चे के स्पर्श मात्र से असाध्य रोग पल भर में ठीक होने का दावा कर रहे लोग
जिले के बेरूई गांव में गोलू नाम का एक छह साल का मासूम बच्चा उस समय सुर्खियों में आया, जब हजारों की भीड़ उसके हाथो का स्पर्श पाने के लिए के लिए उसकी बचपन की आजादी छीन रही थी. वजह एक अफवाह थी कि बच्चे के स्पर्श मात्र से असाध्य रोग पल भर में ठीक हो जाता था.

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्यों इसे मात्र एक अफवाह माना
बच्चे की मां गोमती देवी कहती है कि निरोगी बनने की चाह में भीड़ न तो बच्चे को समय पर खाना खाने देती और न ही उसे सोने देती है. अंधविश्वास और विश्वास के बीच फैली इस अफवाह की खबर मीडिया की सुर्खिया बनी, तो चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने जांच के बाद इसे मात्र एक अफवाह मानते हुए बच्चे के मौलिक अधिकारों का हनन बताया.

बीजेपी विधायक ने अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला दिया बयान
जेजे एक्ट के प्राविधानों के तहत एसपी से कार्रवाई कराए जाने की मांग की. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने दो दिनों तक बच्चे और उसके पिता को किसी अज्ञात स्थान पर सुरक्षा कारणों से नजर बंद कर रखा था, लेकिन बच्चे से मिलने की चाहत में स्थानीय विधायक ने एक बार फिर उस बच्चे को बेरूई गांव में न सिर्फ बुलवाया बल्कि उसके पास अपने समर्थकों के साथ कई घंटे का समय भी बिताया. काफी देर बच्चे गोलू के पास रहने के बाद बाहर आये बीजेपी विधायक ने मीडिया को अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला बयान दिया है.

गोलू नाम के इस बच्चे के ऊपर दैवी कृपा हुई है. जिसके छूने मात्र से असाध्य रोग ठीक हो जाता है. बच्चे से मिलने के बाद वास्तव में उन्होंने भी महसूस किया कि उसके ऊपर देवी की कृपा है. वह बच्चा अगर किसी को छूता है, तो अंदर से एक आवाज आती है. वह आवाज हमने भी सुना है. निश्चित तौर पर जनकल्याण के लिए ईश्वर ने इस बच्चे को माध्यम बनाया है, और बच्चे के माध्यम से लोगों का कल्याण होगा यह मेरा विश्वास है.
-संजय कुमार गुप्ता, भाजपा विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details