उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 40 'बेटियों' को बांटी स्कूटी - कौशांबी की खबरें

भाजपा के चायल विधायक संजय गुप्ता स्कूल चलाते हैं. उन्होंने नवंबर माह में 'मेरी बेटी-मेरा स्वाभिमान' शीर्षक से एक प्रतियोगिता का आयोजन कराया था. इस प्रतियोगिता में हजारों लड़कियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को चायल विधायक संजय गुप्ता के स्कूल पर एक कार्यक्रम के दौरान हुआ. इस दौरान प्रतियोगिता के विजेता 40 प्रतिभागियों को स्कूटी का वितरण किया गया.

भाजपा विधायक ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 40 'बेटियों' को बांटी स्कूटी
भाजपा विधायक ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 40 'बेटियों' को बांटी स्कूटी

By

Published : Jan 16, 2022, 8:26 PM IST

कौशांबी :उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. आरोप है कि कौशांबी जिले के चायल विधानसभा से भाजपा के विधायक ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने स्कूल में 40 बेटियों को स्कूटी का वितरण कर दिया.

आरोप है कि भाजपा विधायक ने अपने स्कूल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में नवंबर में कराए गए प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को स्कूटी वितरित की गई. वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची भाजपा की जिलाध्यक्ष ने लोगों से भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया. बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कोविड-19 गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन किया.

भाजपा विधायक ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 40 'बेटियों' को बांटी स्कूटी

गौरतलब है कि भाजपा के चायल विधायक संजय गुप्ता स्कूल चलाते हैं. उन्होंने नवंबर माह में 'मेरी बेटी-मेरा स्वाभिमान' शीर्षक से एक प्रतियोगिता का आयोजन कराया था. इस प्रतियोगिता में हजारों लड़कियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को चायल विधायक संजय गुप्ता के स्कूल पर एक कार्यक्रम के दौरान हुआ. इस दौरान प्रतियोगिता के विजेता 40 प्रतिभागियों को स्कूटी का वितरण किया गया.

यह भी पढ़ें :भाजपा के सिटिंग विधायक का कटा टिकट, फिर भी विधायक ने बांटा लड्डू और जलाए पटाखे

वहीं, 8 जनवरी से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू की है. आरोप है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी विधायक द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करते हुए वर्चुअल माध्यम से 40 विजेता प्रतिभागियों को स्कूटी का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा की जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं इस कार्यक्रम में विधायक द्वारा विधानसभा में कराए गए 5 सालों के काम की एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया है.


पिछले तीन सालों से विधायक के जन्मदिन पर होता था कार्यक्रम

विधायक द्वारा किया गया यह कार्यक्रम 3 साल से लगातार जारी है. पहले यह कार्यक्रम विधायक के जन्मदिन 18 अगस्त को किया जाता था. 18 अगस्त 2017 को विधायक ने अपने जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए स्कूली बच्चों को हेलीकॉप्टर से घुमाया था.

वहीं, 2019 में इस कार्यक्रम का आयोजन करते हुए एक प्रतियोगिता कराई गई थी जिसमें 20 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई थी. लेकिन इस बार नवंबर में प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को कराया गया.

भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने नवंबर माह में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसमें विजेता 40 प्रतिभागियों को स्कूटी वितरित की गई है. यह स्कूटी उनके घर पहुंचाई जाएगी. वहीं, प्रशासन इस पूरे कार्यक्रम से अनजान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details