उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Attack On Police : बीजेपी नेता और उनके बेटों ने सिपाही के ऊपर किया हमला, दो आरोपी गिरफ्तार - police in Kaushambi

कौशांबी जिले में बीजेपी नेता और उनके बेटों ने सिपाही पर हमला कर दिया. हमले में एक सिपाही घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने हमले के आरोपी बीजेपी नेता के दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
सैनी कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Feb 1, 2023, 7:31 AM IST

कौशांबीः जिले में बीजेपी नेता और उनके बेटों ने दारोगा और सिपाही पर हमला कर दिया. इस हमले में सिपाही घायल हो गया है. पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सिपाही को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, पुलिस ने हमले के आरोपी बीजेपी नेता के दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

सैनी कोतवाली क्षेत्र के करनपुर चौराहे के रहने वाले ओमप्रकाश सोनकर एक फल विक्रेता हैं. आरोप है कि कुछ दिन पहले बीजेपी नेता ओमप्रकाश पासी फल की दुकान से 8 हजार रुपये का फल लिया और चार हजार रुपये उधारी कर दिया था. मंगलवार की देर शाम बीजेपी नेता ओमप्रकाश पासी का बेटा जयप्रकाश फल की दुकान पर आया था. इस दौरान फल विक्रेता ओमप्रकाश सोनकर का बेटा अकज दुकान पर मौजूद था. फल विक्रेता के बेटे ने जयप्रकाश से अपने उधार के रुपये मांगे, तो यह बात जयप्रकाश को नागवार गुजरी और वह घर से तमंचा और चाकू लाकर अकज पर हमला कर दिया.

फल विक्रेता के बेटे पर हमले की सूचना किसी व्यक्ति ने सैनी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सैनी कोतवाली पुलिस के एसआई सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और बीजेपी नेता की बेटों को रोकने की कोशिश की. आरोप है कि इस दौरान बीजेपी नेता ओमप्रकाश पासी और उनके बेटे जयप्रकाश व रामू ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में विकास नाम के सिपाही को गंभीर चोटे आईं. सिपाही के घायल होने की सूचना मिलते ही सीओ डॉ. केजी सिंह सैनी कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सिपाही विकास को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र सिराथू में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले में बीजेपी नेता के बेटे जयप्रकाश और रामू को गिरफ्तार कर लिया है.

सीओ सिराथू डॉ. केजी सिंह के मुताबिक 'सैनी कोतवाली क्षेत्र के करनपुर चौराहे पर एक परिवार और फल विक्रेता के बीच विवाद हो गया था. इस सूचना पर दारोगा और सिपाही मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को हटाने का प्रयास किया. एक पक्ष द्वारा दारोगा और सिपाही पर हमला कर दिया गया है. इस हमले में विकास नाम के एक सिपाही को चोट लगी है. हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. विवेचना के दौरान जो भी बात प्रकाश में आएंगी, उसके अनुसार इन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details