उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने दम्पति से जेवरात और 80 हजार रुपये लूटे - कौशांबी दंपति से लूटपाट

कौशांबी में बेखौफ बदमाशो ने एक बाइक सवार दंपति से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

दंपति से लूटपाट
दंपति से लूटपाट

By

Published : Nov 24, 2020, 5:29 AM IST

कौशांबीः एक बाइक सवार दंपति के साथ बदमाशो ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये. पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की और पुलिस अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं. वारदात के खुलासे के लिए दो टीमों को लगाया गया है. इसका जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा.

बेखौफ बदमाश

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय गांव के पास की है. काजीपुर पथरावा गांव के रहने वाले मुन्ना लाल विश्वकर्मा पत्नी के साथ प्रयागराज के मुडेरा में रिश्तेदार लाली विश्वकर्मा के यहां शादी समारोह में शिरकत कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अटसराय गांव के पास उनके साथ बदमाशों ने लूटपाट की. जिसमें उनका बैग, मोबाइल और जेब में रखा 12 सौ रुपये बदमाश छिन ले गये. पीड़ित के मुताबिक पत्नी के बैग में जेवर और 80 हजार रुपये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details