कौशांबीः एक बाइक सवार दंपति के साथ बदमाशो ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये. पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की और पुलिस अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं. वारदात के खुलासे के लिए दो टीमों को लगाया गया है. इसका जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा.
बाइक सवार बदमाशों ने दम्पति से जेवरात और 80 हजार रुपये लूटे - कौशांबी दंपति से लूटपाट
कौशांबी में बेखौफ बदमाशो ने एक बाइक सवार दंपति से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
दंपति से लूटपाट
बेखौफ बदमाश
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय गांव के पास की है. काजीपुर पथरावा गांव के रहने वाले मुन्ना लाल विश्वकर्मा पत्नी के साथ प्रयागराज के मुडेरा में रिश्तेदार लाली विश्वकर्मा के यहां शादी समारोह में शिरकत कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अटसराय गांव के पास उनके साथ बदमाशों ने लूटपाट की. जिसमें उनका बैग, मोबाइल और जेब में रखा 12 सौ रुपये बदमाश छिन ले गये. पीड़ित के मुताबिक पत्नी के बैग में जेवर और 80 हजार रुपये थे.