उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से की लूट, एक बदमाश गिरफ्तार - कौशांबी क्राइम खबर

यूपी के कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यापारी से एक लाख दस हजार रुपये लूट लिए. शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

कौशांबी खबर
कौशांबी खबर

By

Published : Oct 26, 2020, 9:18 PM IST

कौशांबी: जिले में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से एक लाख दस हजार रुपये लूट लिए. ग्रामीणों ने दौड़ा कर एक बदमाश को पकड़ा लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया. लूट की सूचना पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेना चाहा तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस के सामने ही ग्रामीणों ने बदमाश को पीटा. हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए आरोपी बदमाशों को गिरफ़्तार कर थाने ले गई.

जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद आतिफ व्यापारी है. उन्होंने अपने बेटे मोहम्मद राहिल को एक लाख दस हजार रुपये बैंक में जमा कराने के लिये भेजा था. राहिल जैसे ही नबीपुर गांव के पास पहुंचा. तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और चलती बाइक पर ही रिवाल्वर सटा कर रोक लिया. जेब मे रखा एक लाख दस हज़ार रुपये लूट कर बदमाश भागने लगे. राहिल ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर कर एक बदमाश को पकड़ लिया. जबकि एक फरार हो गए. सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर थाने ले गई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने के मुताबिक कोखराज में एक घटना की सूचना मिली है. युवक ने एक लाख 10 हजार की लूट की सूचना दी है. एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया हैं. पूछताछ की जा रही हैं. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. सत्यता और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details